जब द्रवहिं दीन दयाल राघव साधु संगति पाइये।
जेहिं दरस परस समागमादिक पाप रासि नसाइये।।
आज पूज्य बाबा कल्याण दास जी के साथ श्री स्वामी गोविन्द देव गिरी जी महाराज, स्वामी राघवानन्द जी, स्वामी हंसराम जी महाराज, स्वामी आत्माराम जी महाराज, स्वामी विश्वेश्वरानन्द जी महाराज का आगमन विराट् हास्पिस में हुआ और सभी को आशीर्वाद मिला।
Comments